- Nokia 110 में एफएम रेडियो और स्नेक गेम दिया गया है.
- भारत में इसकी बिक्री 18 अक्टूबर से होगी.
एचएमडी ग्लोबल ने भारत में एक नया फीचर फोन लॉन्च किया है. हाल ही में कंपनी ने दो नए स्मार्टफोन्स – Nokia 7.2 और Nokia 6.2 भी लॉन्च किए हैं. अब नया Nokia 110 फोन आ गया है. इस फीचर फोन की बिक्री 18 अक्टूबर से शुरू हो रही है. कंपनी ने इस फीचर फोन को एंटरटेमेंट सेंट्रिक बनाया है और इसमें कई खास फीचर्स दिए गए हैं.
Nokia 110 को कंपनी ने बर्लिन में IFA 2019 के दौरान पेश किया था. इस फोन में एफएम रेडियो, एमपी3 प्लेयर और क्लासिक स्नेक गेम भी दिया गया है. Nokia 110 की कीमत 1,599 रुपये है और ये Ocean Blue, Black और Pink कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है. इसे 18 अक्टूबर से रिटेल स्टोर्स और नोकिया मोबाइल की वेबसाइट से खरीद सकते हैं.
Nokia 110 स्पेसिफिकेशन्स