Redmi Note 8 Pro क्विक रिव्यू: जानें कैसा है ये स्मार्टफोन

  • Redmi Note 8 Pro में इनबिल्ट Alexa सपोर्ट है

  • Redmi Note 8 Pro में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है


भारत में Redmi Note 8 Pro लॉन्च हो चुका है. इस स्मार्टफोन के साथ कंपनी ने कुछ खास फीचर्स दिए हैं जो लोगों को पसंद आ सकते हैं. जैसे, इसमें इनबिल्ट Alexa का सपोर्ट दिया गया है. Google Assistant कहीं नहीं गया है, इसे भी आप यूज कर सकते हैं. दोनों एक साथ भी काम करेंगे, हे गूगल बोल कर Google Assistant ऐक्टिवेट कर सकते हैं, जबकि Alexa बोल कर Alexa को कमांड दे सकते हैं.


Popular posts
भारत के इन 11 लाख लोगों को हर साल निगल जाता है ये राक्षस, बचाव की सभी कोशिश विफल
Image
पुणे से 130 से ज्यादा लोग मरकज में पहुंचे थे पुणे के जिलाधिकारी ने जानकारी दी है कि वहां से 130 लोगों से ज्यादा लोग निजामुद्दीन में आयोजित तबलीगी जमात में शामिल होने गए थे। अभी वो लोग पुणे में हैं या नहीं यह पता नहीं चल पा रहा है। उनकी खोज जारी है।
भक्तों ने झंडेवाला मंदिर के बाहर से किए दर्शन अष्टमी (नवरात्रि के आठवें दिन) के दिन झण्डेवाला मंदिर में कुछ ही भक्त बाहर से दर्शन करते नजर आए। कोरोना वायरस की वजह से झण्डेवाला मंदिर बंद है।
दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल के डॉक्टर में कोरोना की पुष्टि दिल्ली के सरकारी अस्पताल में काम करने वाले एक डॉक्टर में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। उन्हें मरीजों के इलाज के दौरान संक्रमण लगने की आशंका है।
सीजफायर कंपनी का संक्रमण बुलंदशहर तक पहुंचा, दो नए पॉजिटिव केस आए सामने नोएडा की सीजफायर कंपनी के एक कर्मचारी के संक्रमण की वजह से उसकी पत्नी और मां दोनों में यह संक्रमण फैल गया है। कर्मचारी की मां और पत्नी दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह लोग बुलंदशहर के निवासी है। इस तरह से बुलंदशहर में संक्रमित लोगों की संख्या तीन हो गई है।