इससे पहले कवि हरीश चंद्र पाण्डे ने अपने अब तक के साहित्यिक जीवन और बचपन को याद करते हुए कहा कि १६ से १७ तक की उम्र प्रत्येक के लिए पूँजी की तरह होते हैं।

इससे पहले कवि हरीश चंद्र पाण्डे ने अपने अब तक के साहित्यिक जीवन और बचपन को याद करते हुए कहा कि १६ से १७ तक की उम्र प्रत्येक के लिए पूँजी की तरह होते हैं। कार्यक्रम के अंत में उन्होंने अपनी कुछ कविताएँ सुनाई।


    आए हुए अतिथियों का स्वागत कवि और अनहद पत्रिका के संपादक संतोष चतुर्वेदी ने किया। मंच संचालन किया अभिव्यक्ति के संयोजक शिवानन्द मिश्र ने।


    कार्यक्रम में गोपाल रंजन, अनीता गोपेश, नीलम शंकर, सुधीर सिंह, सीमा आजाद, विश्वविजय, अनिल रंजन भौमिक, लक्ष्मण प्रसाद गुप्त, अवनीश यादव, एकता शुक्ला, प्रकर्ष मालवीय विपुल, आशुतोष कुमार, तजस्वी सिंह, नीलेश मिश्र, आशीष मिश्र, अरविंद गौतम, अविशेष यादव, विवेक सिंह, पुष्प राज सिंह, रामप्रकाश श्रीवास्तव, हजारी लाल सिंह आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


Popular posts
भारत के इन 11 लाख लोगों को हर साल निगल जाता है ये राक्षस, बचाव की सभी कोशिश विफल
Image
पुणे से 130 से ज्यादा लोग मरकज में पहुंचे थे पुणे के जिलाधिकारी ने जानकारी दी है कि वहां से 130 लोगों से ज्यादा लोग निजामुद्दीन में आयोजित तबलीगी जमात में शामिल होने गए थे। अभी वो लोग पुणे में हैं या नहीं यह पता नहीं चल पा रहा है। उनकी खोज जारी है।
भक्तों ने झंडेवाला मंदिर के बाहर से किए दर्शन अष्टमी (नवरात्रि के आठवें दिन) के दिन झण्डेवाला मंदिर में कुछ ही भक्त बाहर से दर्शन करते नजर आए। कोरोना वायरस की वजह से झण्डेवाला मंदिर बंद है।
दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल के डॉक्टर में कोरोना की पुष्टि दिल्ली के सरकारी अस्पताल में काम करने वाले एक डॉक्टर में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। उन्हें मरीजों के इलाज के दौरान संक्रमण लगने की आशंका है।
सीजफायर कंपनी का संक्रमण बुलंदशहर तक पहुंचा, दो नए पॉजिटिव केस आए सामने नोएडा की सीजफायर कंपनी के एक कर्मचारी के संक्रमण की वजह से उसकी पत्नी और मां दोनों में यह संक्रमण फैल गया है। कर्मचारी की मां और पत्नी दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह लोग बुलंदशहर के निवासी है। इस तरह से बुलंदशहर में संक्रमित लोगों की संख्या तीन हो गई है।