Delhi Election 2020: केजरीवाल का भाजपा पर हमला, 'मेरे हनुमान चालीसा पढ़ने से लगी मिर्ची'

नई दिल्ली, जागरण संवाददाता। दिल्ली के मुख्यमंत्री व नई दिल्ली से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी ने वाल्मीकि सदन में जनसंपर्क पर पहुंचे। इस दौरान यहां के स्थानीय लोगों ने अरविंद केजरीवाल को गदा भी भेंट की। लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, जबसे उन्होंने एक साक्षात्कार में हनुमान चालीसा पढ़ी है तबसे भाजपा वालों को मिर्ची लग गई है। अभी मैंने गाया है अभी तो सभी भाजपा वालों से भी हनुमान चालीसा गवाऊंगा। सारे भाजपा वाले अगर हनुमान चालीसा गाएंगे तो इनकी भाषा सुधरेगी। थोड़े इनके मन में शांति और मर्यादा आएगी। उल्लेखनीय है कि एक निजी समाचार चैनल में साक्षात्कार के दौरान मुख्यमंत्री ने अपने आप को हनुमान का भक्त बताया था।


पिछले दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली में एक रैली के दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल और असदुद्दीन कुरैशी पर निशाना साथा था। उन्होंने  कहा था कि अभी तो केजरीवाल ने हनुमान चालीसा ही पढ़नी शुरू की है, आप देखना आगे आगे होता क्या है, औवैसी भी एक दिन हनुमान चालीसा का पाढ़ पढ़ता नजर आएगा।


गौरतलब है कि हाल ही में एक साक्षात्कार के दौरान दिल्ली के सीएम केजरीवाल से जब पूछा गया कि आपने खुद को हनुमान भक्त बोला है तो क्या आपको हनुमान चालीसा आती है? इस पर केजरीवाल ने कहा हां आती है। इसके बाद केजरीवाल ने हनुमान चालीसा की कुछ पंक्तियां भी सुनाई थी।


इस पर कपिल मिश्रा ने अपने ट्वीट में कहा, 'केजरीवाल हनुमान चालीसा पढ़ने लगे हैं, अभी तो ओवैसी भी हनुमान चालीसा पढ़ेंगे।' उन्होंने आगे कहा कि ये हमारी एकता की ताकत हैं। ऐसे ही एक रहना हैं। इकट्ठा रहना है। एक होकर वोट करना है। उन्होंने कहा कि हम सबकी एकता से 20 फीसद वाली वोट बैंक की गंदी राजनीति की कब्र खुद जाएगी। 


Popular posts
भारत के इन 11 लाख लोगों को हर साल निगल जाता है ये राक्षस, बचाव की सभी कोशिश विफल
Image
पुणे से 130 से ज्यादा लोग मरकज में पहुंचे थे पुणे के जिलाधिकारी ने जानकारी दी है कि वहां से 130 लोगों से ज्यादा लोग निजामुद्दीन में आयोजित तबलीगी जमात में शामिल होने गए थे। अभी वो लोग पुणे में हैं या नहीं यह पता नहीं चल पा रहा है। उनकी खोज जारी है।
भक्तों ने झंडेवाला मंदिर के बाहर से किए दर्शन अष्टमी (नवरात्रि के आठवें दिन) के दिन झण्डेवाला मंदिर में कुछ ही भक्त बाहर से दर्शन करते नजर आए। कोरोना वायरस की वजह से झण्डेवाला मंदिर बंद है।
दिल्ली के एक सरकारी अस्पताल के डॉक्टर में कोरोना की पुष्टि दिल्ली के सरकारी अस्पताल में काम करने वाले एक डॉक्टर में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है। उन्हें मरीजों के इलाज के दौरान संक्रमण लगने की आशंका है।
सीजफायर कंपनी का संक्रमण बुलंदशहर तक पहुंचा, दो नए पॉजिटिव केस आए सामने नोएडा की सीजफायर कंपनी के एक कर्मचारी के संक्रमण की वजह से उसकी पत्नी और मां दोनों में यह संक्रमण फैल गया है। कर्मचारी की मां और पत्नी दोनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह लोग बुलंदशहर के निवासी है। इस तरह से बुलंदशहर में संक्रमित लोगों की संख्या तीन हो गई है।